जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री कृष्ण महाराज के चरणों में समर्पित एक कविता
महँगाई क़े नए दौर में ,रूपया लुढ़का गड्ढे में ।
विक्रेता क्रेता से बोले ,कीमत लेंगे डालर में ।
डालर यदि हो पास नहीं तो,प्याज चलेगा बदले में।
रूपया तेरे दीन दशा पर ,आम आदमी सदमे में ।
---------------गाड़ी ,मोटर ,यात्रा महँगी ,रुपये की बदहाली में ।
---------------दाल उड़नछू,सब्जी गायब,कुछ न बचा अब थाली में।
---------------बत्तीस वाले धनी शहर के,भीख माँगते मन्दिर में ।
---------------या ढाबे में बरतन धोते , आम आदमी सदमे में ।
पश्चिम पाकिस्तानी घूरें,ड्रैगन गरजे उत्तर में ।
धैर्य रखें ,हम बात करेंगे,नेता बोलें संसद में ।
लुंज- पुंज नेतृत्व हमारा,साख बचे कैसे जग में ?
देश की चिंता कोइ न करता,आम आदमी सदमे में।
---------------भ्रष्टाचार से लड़ -थक अन्ना ,गए घूमने यू.एस में।
---------------शीर्ष कोर्ट को धता बताते,एकजुट नेता संसद में ।
---------------देश को सत्ताधारी लूटें,रक्षक लग गए भक्षण में ।
---------------कैसे हो कल्याण देश का ,आम आदमी सदमे में ।
बालाओं का चीर हरण तो ,आम हो गया कलियुग में ।
अब तो उनका शील हरण भी ,नित्य हो रहा भारत में ।
कृष्ण जन्मदिन तुम्हें मुबारक,प्लीज पधारो मथुरा में।
सारे नाग नथइया कर दो , आम आदमी सदमे में ।
--------------कृष्ण जन्मदिन तुम्हें मुबारक,प्लीज पधारो मथुरा में।
--------------सारे नाग नथइया कर दो , आम आदमी सदमे में ।
दिनांक 28 .8 . 2013 कृष्ण जन्माष्टमी । Mangal-Veena.Blogspot.com
--------------------------------------------------------------------------------------------------
1 डालर =66 रुपये =1 किलोग्राम प्याज
--------------------------------------------------------------------------------------------------
अंततः
रूपया सही जगह पर आ जायगा । ---संसद में चिदाम्बरम जी का बयान ।
लगता है कि अभी कुछ बाकी है ?????????????????????????????
---------------------------------------------------------------------------------------------------
महँगाई क़े नए दौर में ,रूपया लुढ़का गड्ढे में ।
विक्रेता क्रेता से बोले ,कीमत लेंगे डालर में ।
डालर यदि हो पास नहीं तो,प्याज चलेगा बदले में।
रूपया तेरे दीन दशा पर ,आम आदमी सदमे में ।
---------------गाड़ी ,मोटर ,यात्रा महँगी ,रुपये की बदहाली में ।
---------------दाल उड़नछू,सब्जी गायब,कुछ न बचा अब थाली में।
---------------बत्तीस वाले धनी शहर के,भीख माँगते मन्दिर में ।
---------------या ढाबे में बरतन धोते , आम आदमी सदमे में ।
पश्चिम पाकिस्तानी घूरें,ड्रैगन गरजे उत्तर में ।
धैर्य रखें ,हम बात करेंगे,नेता बोलें संसद में ।
लुंज- पुंज नेतृत्व हमारा,साख बचे कैसे जग में ?
देश की चिंता कोइ न करता,आम आदमी सदमे में।
---------------भ्रष्टाचार से लड़ -थक अन्ना ,गए घूमने यू.एस में।
---------------शीर्ष कोर्ट को धता बताते,एकजुट नेता संसद में ।
---------------देश को सत्ताधारी लूटें,रक्षक लग गए भक्षण में ।
---------------कैसे हो कल्याण देश का ,आम आदमी सदमे में ।
बालाओं का चीर हरण तो ,आम हो गया कलियुग में ।
अब तो उनका शील हरण भी ,नित्य हो रहा भारत में ।
कृष्ण जन्मदिन तुम्हें मुबारक,प्लीज पधारो मथुरा में।
सारे नाग नथइया कर दो , आम आदमी सदमे में ।
--------------कृष्ण जन्मदिन तुम्हें मुबारक,प्लीज पधारो मथुरा में।
--------------सारे नाग नथइया कर दो , आम आदमी सदमे में ।
दिनांक 28 .8 . 2013 कृष्ण जन्माष्टमी । Mangal-Veena.Blogspot.com
--------------------------------------------------------------------------------------------------
1 डालर =66 रुपये =1 किलोग्राम प्याज
--------------------------------------------------------------------------------------------------
अंततः
रूपया सही जगह पर आ जायगा । ---संसद में चिदाम्बरम जी का बयान ।
लगता है कि अभी कुछ बाकी है ?????????????????????????????
---------------------------------------------------------------------------------------------------